हमने कि थी वो मोहब्बत आज भी है
तेरी जुल्फो कि चाहत आज भी है
रात कत्ति है आज भी खयालो मै तेरे
दिवानो सी वो मेरे हालत आज भी है
किसी और कि तरफ तसर्बुर उठ्ती नही
बेइमा आँखो मै थोडी सी सराफत आज भी है
चाहाके एक बार चाहे फिर छोड देना तु
दिल तोड तुझे जाने कि इजाजत आज भी है
तेरी जुल्फो कि चाहत आज भी है
रात कत्ति है आज भी खयालो मै तेरे
दिवानो सी वो मेरे हालत आज भी है
किसी और कि तरफ तसर्बुर उठ्ती नही
बेइमा आँखो मै थोडी सी सराफत आज भी है
चाहाके एक बार चाहे फिर छोड देना तु
दिल तोड तुझे जाने कि इजाजत आज भी है
वो आज हमसे मिले अन्जानो कि तरह
हम युही राह टके बैठे थे दिवानो कि तरह
हर निगाहो मै और दुर चलेजाते हो तुम
हम से नजर चुराते है बेईमानो कि तरह
हम युही राह टके बैठे थे दिवानो कि तरह
हम युही राह टके बैठे थे दिवानो कि तरह
हर निगाहो मै और दुर चलेजाते हो तुम
हम से नजर चुराते है बेईमानो कि तरह
हम युही राह टके बैठे थे दिवानो कि तरह
No comments:
Post a Comment